बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा आयोजित पर्यावरण प्रतियोगिता 2023

Uncategorized

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस पर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास आप के लिये लेकर आ रहा है निःशुल्क ऑनलाइन पर्यावरण प्रतियोगिता |

पंजीकरण के लिये कृपया इस फॉर्म को पूर्ण रूप से भरें ! – CLICK HERE FOR REGISTRATION FORM

• पंजीयन 11 जून रविवार दोपहर 12 बजे तक अवश्य करवा लें। इसके बाद प्राप्त पंजीयन प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे।
 

• प्रतियोगिता 11 जून को आयोजित होगी, 11 जून को आपको वेबसाईट www.bmbljaintrust.com पर प्रतियोगिता का लिंक मिलेगा |  परीक्षा के निर्धारित समय सांय 04 बजे से 05 बजे तक खुलेगा | निर्धारित समय में लिंक के  माध्यम से आपको प्रश्नों के उत्तर देकर शाम 05 बजे तक अनिवार्य रूप से submit करना होगा, 05 बजे के बाद प्राप्त प्रविष्टियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में अपना पंजीकरण कराया होगा वही प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

• एक मोबाइल और ईमेल से एक ही प्रविष्टि मान्य होगी।
 

• प्रतियोगिता बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा आयोजित की जा रही है इसलिये न्यास परिवार से जुड़े सदस्य प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।
 

• प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु के लोग ही भाग ले सकेंगे।
 

• प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है, प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निशुल्क है। प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक करना है।
 

• निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम व् मान्य होगा।
 

अन्य किसी जानकारी के लिये आप हमारे फोन नंबर 05921-243600, 9870635341, 9927062556 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पंजीकरण के लिये कृपया इस फॉर्म को पूर्ण रूप से भरें ! – CLICK HERE FOR REGISTRATION FORM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *